STF ने दबोचा सॉल्वर गैंग, पैसे लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में कराते थे नकल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
STF ने दबोचा सॉल्वर गैंग, पैसे लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में कराते थे नकल

STF ने दबोचा सॉल्वर गैंग, प्रतियोगी परीक्षा पास कराने का लेते थे ठेका

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है. प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर धांधली और नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग को एसटीएफ ने धर दबोचा है. इस गैंग के सरगना समेत 5 सदस्यों को किया गया है. जिनके पास के एक करोड़ 25 लाख रुपये के चेक भी बरामद किए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः स्वामी चिन्मयानंद मामले में कांग्रेस ने बनाई रणनीति, करने जा रही है ये काम

बताया जा रहा है कि यह अंतर्राज्यीय गिरोह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर के जरिए परीक्षा पास कराने का ठेका लेता था. सॉल्वर और परीक्षार्थी की फोटो को मिक्स कर एडमिट कार्ड बनाते थे और शर्ट में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर प्रश्न पत्र हल करते थे. पटना लॉ कॉलेज के हॉस्टल के लड़के सॉल्वर बनते थे. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 27 सितंबर को प्रयागराज के शिवकुटी इलाके से इस गिरोह का पकड़ा है.

यह भी पढ़ेंः ट्रैफिक उल्लंघन ने सपा विधायक को बनाया भगोड़ा, जानें पूरा मामला

एसटीएफ ने इन आरोपियों के पास से 1 करोड़ 25 लाख के चेक के अलावा नकल कराने से संबंधित उपकरण और अभिलेख जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अहमद अली, संदीप कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, अमन कुमार और मोहम्मद सफीउल्ला अंसारी के रूप में हुई है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Prayagraj STF Uttar Pradesh STF Exam Solver Competitive Exam
      
Advertisment