UP: दलित बस्ती में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया प्रदर्शन

कुछ दिनों की शांति के बाद गुरुवार को जनपद बस्ती के नगर बाजार थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी।

कुछ दिनों की शांति के बाद गुरुवार को जनपद बस्ती के नगर बाजार थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: दलित बस्ती में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया प्रदर्शन

डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति (फाइल)

उत्तर प्रदेश में संविधान निर्माता की मूर्तियां खंडित करने का सिलसिला नहीं थम रहा है। कुछ दिनों की शांति के बाद गुरुवार को जनपद बस्ती के नगर बाजार थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी।

Advertisment

गुरुवार सुबह मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और प्रतिमा की मरम्मत कराई। साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक, नगर बाजार थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी के हरिजन टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है, जिसे बुधवार देर रात किसी वक्त अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

और पढ़ें: रेप की कोशिश करने पर चाची ने काटा भतीजे का प्राइवेट पार्ट, पुलिस जांच में जुटी

गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा खंडित देखी तो मौके पर जुट गए और रोष प्रकट करने लगे।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सदर चंद्रमोहन गर्ग व सीओ कलवारी अरविंद कुमार वर्मा व चार थानों की फोर्स गांव में पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया।

पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत करा अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात है।

और पढ़ें: हरियाणा में नाबालिग से आठ लोगों ने किया गैंगरेप, लगाई फांसी

Source : IANS

Statue demolished Basti Statue of Bhimrao Ambedkar UP Bhimrao Ambedkar Dalit
Advertisment