/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/12/23-Stampede.jpg)
यूपी सीएम आवास के बाहर अफरा-तफरी मची, जनता दरबार के लिए जुटे थे लोग
बुधवार को लखनऊ में यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर अफरा तफरी मच गई। यह हादसा तब हुआ जब यूपी के सीएम आवास के बाहर लोग जनता दरबार के लिए पहुंचे थे।
यह अफरा तफरी तब मची जब लोगों ने जल्दी-जल्दी अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से वो सरकारी आवास के बाह जनता दरबार लगाते है जिसमें हर बार बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं।
बता दें इससे पहले इसी जनता दरबार में शबाना नाम की दिव्यांग महिला ने व्हील चेयर की मांग की थी जिसके बाद यूपी सीएम ने उन्हें व्हील चेयर प्रदान की थी। इसी बात का शुक्रिया अदा करने वो बुधवार को सीएम योगी से मिलने पहुंची थी।
शबाना ने योगी आदित्यनाथ को गीता व राम नाम की चादर भी भेंट की। बता दें कि शबीना के परिवार की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau