CM योगी से मिले सपा के राम गोपाल यादव, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

माना जा रहा है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न मामले में बात की.

माना जा रहा है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न मामले में बात की.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Ram Gopyal Yadav and CM Yogi

Ram Gopyal Yadav and CM Yogi ( Photo Credit : File)

सपा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने सोमवार की रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi Adityanath) के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के मामले में मुलाकात करने आए थे. हालांकि सपा नेता ने बैठक पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने राज्य भर के विभिन्न जिलों में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ स्थापित किए जा रहे मामलों के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केसों की संख्या के बारे में जानकारी दी है.  ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली.  राज्‍यसभा सदस्‍य राम गोपाल यादव (76) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान के लिए पूरे महाराष्ट्र से मांगी माफी

माना जा रहा है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न मामले में बात की. साथ ही प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जाने के बारे में बात की. प्रोफेसर यादव ने CM से सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करने की बात कही है. प्रो. रामगोपाल यादव ने करीब 1 घंटे तक मुख्यमंत्री से अकेले में मुलाकात की. प्रो. यादव ने प्रदेश भर में जिला प्रशासन के जरिए से सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जाने का मामला भी उठाया.

Samajwadi Party CM Yogi CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh सीएम योगी आदित्यनाथ ram gopal yadav sp leader uttar pradesh politics yogi ramgopal meeting
      
Advertisment