उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 12547 नए संक्रमित

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12547 लोग नए संक्रमित मिले हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Corona

उत्तर प्रदेश में घटे कोरोना के मामले( Photo Credit : आईएएनएस)

कोरोना वायरस की रफ्तार कुछ धीमी पड़ने लगी है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12547 लोग नए संक्रमित मिले हैं. इनके साथ ही 28404 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया. जिनमें 12547 लोग नए संक्रमित मिले हैं. इनके साथ ही 28404 लोग संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं. अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस काफी नीचे आता जा रहा है. प्रदेश में अब एक्टिव केस एक लाख 77,643 हो गए हैं.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 17,238 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें लखनऊ में 2228 की मौत हुई है. प्रदेश में अब रिकवरी रेट 87.90 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश में 30 अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 38000 से अधिक नए केस आए थे. आज तो 12546 नए केस आए हैं.

नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तो 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में पहले 18-44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण केवल 18 जनपदों में ही चल रहा था अब सोमवार से यह टीकाकरण 23 जिलों में शुरू हो जाएगा. टीकाकरण की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है. अब तक प्रदेश में 1,47,00,000 वैक्सीन की डोज दी गई है. इनमें से 1,16,00,000 लोगों को पहली और 31,00,000 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. 31,00,000 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 617 नए केस मिले हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. कानपुर में 14 लोगों की मौत हुई है जबकि 197 नए संक्रमित मिले हैं. मेरठ में 879 नए केस मिले हैं तो 19 लोगों ने दम तोड़ दिया है. झांसी में 315 केस मिले हैं और दस लोगों की मौत हुई है. गौतमबुद्धनगर में 480 नए संक्रमित मिले हैं और दस लोगों का निधन हो गया है. चंदौली में गंगा नदी में शव मिलने का कारण भी सामने आ रहा है. यहां पर सिर्फ 165 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है. औरैया में तो सिर्फ 44 नए संक्रमित मिले जबकि 12 लोगों ने दम तोड़ दिया.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश में घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
  • 24 घंटे में 2,56,755 लोगों का टेस्ट किया गया
  • प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1, 77,643 हो गए
Up government covid-19 UP Corona Cases lockdown in UP Yogi Government UP Lockdown Corona slow down in UP Corona Cases in UP Corona Cases Decrease in UP
      
Advertisment