उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. दीक्षित ने बताया कि 31 दिसंबर को प्रश्नकाल नहीं होगा. सत्र के प्रारंभ में ही संसद द्वारा पारित संविधान (126वां संशोधन) विधेयक 2019 के संकल्प पर विचार के लिए सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. विचार करने के बाद इसका पारण होगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि संकल्प पर विचार एवं पारण के अतिरिक्त विधानसभा में नियम-51, नियम-301 एवं याचिकाओं को भी लिया जाएगा.
उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन के सुचारू रूप से संचालन का अनुरोध किया. सभी दलीय नेताओं ने अपना ,हयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया.
Source : News Nation Bureau