UP विधानसभा का विशेष सत्र कल, 36 घंटे से ज्यादा चलेगा, बन जाएगा रिकॉर्ड

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को योगी सरकार विधान मंडल का विशेष सत्र आयोजित करने वाली है. सुबह 11 बजे से शुरु होने वाला यह विशेष सत्र लगातार 36 घंटे से ज्यादा चलेगा.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को योगी सरकार विधान मंडल का विशेष सत्र आयोजित करने वाली है. सुबह 11 बजे से शुरु होने वाला यह विशेष सत्र लगातार 36 घंटे से ज्यादा चलेगा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP विधानसभा का विशेष सत्र कल, 36 घंटे से ज्यादा चलेगा, बन जाएगा रिकॉर्ड

प्रतीकात्मक फोटो।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को योगी सरकार विधान मंडल का विशेष सत्र आयोजित करने वाली है. सुबह 11 बजे से शुरु होने वाला यह विशेष सत्र लगातार 36 घंटे से ज्यादा चलेगा. अगर यह सत्र चलेगा तो यह पहली बार होगा कि राज्य की विधानसभा में इतना लंबा सत्र आयोजित किया गया हो. यानी योगी सरकार एक रिकॉर्ड बनाने की ओर है. लेकिन योगी सरकार की इस कवायद पर विपक्ष खुश नहीं दिख रहा है. उसने विधानसभा सत्र के पूर्ण बहिष्कार की तैयारी कर ली है. सपा, बसपा व कांग्रेस इस विशेष सत्र का बहिष्कार करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर ऐसा काम कर लोगों की मदद करे योगी सरकार, मायावती ने दी सलाह

गांधी जयंती पर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा लखनऊ के जीपीओ पर प्रदर्शन करेगी. वहीं बसपा के नेता विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी ऐलान किया है कि वह सत्र के विरोध में लखनऊ में विरोध मार्च निकालेगी. कांग्रेस महासचिव इसमें शामिल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में सस्ती मिलेगी प्याज! योगी सरकार ने उठाया यह कदम

इस सत्र के दौरान यूपी में सतत विकास के 17 लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विधानसभा और विधानपरिषद में चर्चा की जाएगी. सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के मुद्दे उठाने का मौका दिया जाएगा. क्योंकि सत्र 36 घंटे से ज्यादा चलेगा इसके लिए नई व्यवस्थाएं की गई हैं. दोनों सदनों में तीन अलग-अलग शिफ्ट में MLA और MLC के ग्रुप बनाए गए हैं. जो 12-12 घंटे तक दिए गए उनके विषय पर सदन में चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के नाना की संपत्ति पर बवाल, डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

लगातार सदन चलते रहने को लेकर विधानभवन में ही सदस्यों के भोजन और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विशेष सत्र को लेकर कहा कि विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक के बाद सरकार ने इस सत्र को चलाने के लिए कैबिनेट से मंजूरी दी थी. विपक्ष से बात करते हुए यह तय हुआ था कि सतत विकास के लिए किसी भी तरह की किसी को किसी के साथ असहमति नही है.

आज होगी मीटिंग

2 अक्टूबर 11 बजे से शुरू होकर 36 घन्टे से भी ज्यादा समय तक चलने वाले विशेष सत्र में विधानसभा और विधानपरिषद की बिंदुवार कार्यवाही से संबंधित कार्यमंत्रणा बैठक आज शाम 4 बजे विधानभवन में होगी. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, विधानपरिषद सभापति रमेश यादव, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में BJP ने कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्री पद तक के सदस्यों पर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्या

विधानभवन में ही शाम 05:30 बजे से सर्वदलीय बैठक की शुरुआत होगी जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, विधानपरिषद सभापति रमेश यादव, नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना विपक्षी दलों के नेताओं के साथ विशेष सत्र में सदन की कार्यवाही सुचारू चलने देने के संबंध में चर्चा करेंगे. विशेष सत्र को लेकर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार शाम 6 बजे लोकभवन में होगी. बैठक में सभी MLA-MLC के साथ सदन में पार्टी की रणनीति को लेकर सीएम योगी चर्चा करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • 36 घंटे तक लगातार चलेगा सत्र
  • 3 अलग-अलग सेशन में बांटा जाएगा
  • अपने क्षेत्र की समस्याएं बता सकेंगे MLA-MLC

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news UP Assembly cm yogi aditya nath
Advertisment