/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/chinmayanand1-26.jpg)
चिन्मयानंद केस : SIT ने छात्रा को हिरासत में लिया
स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmyanand) से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी (SIT) ने आरोपी छात्रा (SS Law College LLM Student) को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही छात्रा की गिरफ्तारी हो सकती है. स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने छात्रा के नाम का खुलासा किया है. छात्रा से यौन उत्पीड़न (Rape and Sexual Harassment) के आरोप में एसआईटी स्वामी चिन्मयानंद को जेल भेज चुकी है. वहीं स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने छात्रा के तीन दोस्तों को भी जेल भेजा है.
यह भी पढ़ें : मैं स्मार्टफोन छोड़ने की सोच रहा हूं, फेसबुक को आधार से जोड़ने की मांग पर बोले जस्टिस दीपक गुप्ता
बताया जा रहा है कि एसआईटी (SIT) छात्रा से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पीड़िता के पिता और भाई भी मौजूद हैं. एसआईटी (Special Investigation Team) ने मामले में गिरफ्तार दो आरोपी विक्रम और सचिन को रिमांड पर भी लिया है और दोनों को राजस्थान ले जाने की तैयारी में है.
यह भी कहा जा रहा है कि एसआईटी (SIT) दोनों से राजस्थान में फेंके गए मोबाइल को लेकर भी पूछताछ करेगी. एसआईटी रंगदारी के मामले में संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल भेज चुकी है. बता दें कि शाहजहांपुर कोतवाली में चिन्मयानंद के वकील ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें : नार्थ ब्लॉक में ड्राफ्ट हो रही UP के बंटवारे की फ़ाइल, जानें इसकी सच्चाई
मामले की जांच कर रहे एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा (SIT Chief Naveen Aroda) के मुताबिक, चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने में छात्रा की भी संलिप्तता सामने आई है. इससे पहले छात्रा ने सोमवार को गिरफ़्तारी पर रोक लगाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट ने पीड़िता की याचिका को खारिज करते हुए निचली अदालत में अर्जी देने को कहा है.
यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भयंकर है बीजेपी-शिवसेना में सीटों का बंटवारा, जानें किसने कही ये बात
इससे पहले छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उसके साथ यौन शोषण किया है. वीडियो वायरल करने के बाद पीड़िता लापता हो गई थी. उसके पिता ने आरोप लगाया था कि चिन्मयानंद ने उनकी बेटी को गायब करा दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने राजस्थान के दौसा से छात्रा को उसके साथी के साथ बरामद कर लिया. तब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में जा चुका था, लिहाजा कोर्ट के आदेश पर छात्रा को कोर्ट में पेश किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में SIT को सौंप दी थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो