Advertisment

वाराणसी में पीएम मोदी का इंतजार कर रहा विशेष 'अंगवस्त्रम'

बुनकर बच्ची लाल मौर्य ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को 'अंगवस्त्रम' भेंट करें.

Advertisment
author-image
Nihar Saxena
New Update
PM Narendra Modi Angavastram

पीएम मोदी को भेंट दिया जाएगा यह खास अंगवस्त्रम.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

वाराणसी के एक बुनकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विशेष रेशम 'अंगवस्त्रम' बुना है. प्रधानमंत्री सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं. इस खास अंगवस्त्रम पर बौद्ध मंत्र, 'बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम् शरणम् गच्छामि, संघम् शरणम् गच्छामि' के साथ-साथ बोधिवृक्ष के पत्ते भी उकेरे गए हैं.

Advertisment

बुनकर बच्ची लाल मौर्य ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 नवंबर को अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को 'अंगवस्त्रम' भेंट करें. मौर्य ने कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान सारनाथ भी जा सकते हैं, मैंने बौद्ध मंत्र और विशेष रूप से उनके लिए 'बोधिवृक्ष' के एक पत्ते के साथ 'अंगवस्त्रम' बुनना शुरू किया.'

मोदी द्वारा लाइट एंड साउंड शो देखने के लिए सारनाथ के पवित्र स्थल का दौरा करने की संभावना है'

Source :

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी gautam buddha Varanasi Visit वाराणसी दौरा गौतम बुद्ध Angavastram अंगवस्त्रम
Advertisment
Advertisment