चित्रकूट : पत्नी के बाद अब पानी में ही तैरता मिला सपा नेता का शव

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में कथित रूप से पत्नी की हत्या कर शव फेंकते समय बांध में डूबे समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता का शव नौवें दिन बुधवार शाम पानी में तैरता मिला.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में कथित रूप से पत्नी की हत्या कर शव फेंकते समय बांध में डूबे समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता का शव नौवें दिन बुधवार शाम पानी में तैरता मिला.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
चित्रकूट : पत्नी के बाद अब पानी में ही तैरता मिला सपा नेता का शव

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में कथित रूप से पत्नी की हत्या कर शव फेंकते समय बांध में डूबे समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता का शव नौवें दिन बुधवार शाम पानी में तैरता मिला. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने गुरुवार को बताया, "सपा नेता और मछली ठेकेदार भरत दिवाकर (42) का शव बुधवार शाम बांध के पानी में उतराता हुआ मिला है. शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है."

Advertisment

उन्होंने बताया, "सपा नेता भरत दिवाकर 14 जनवरी की रात अपनी पत्नी नमिता उर्फ मीनू (38) की हत्या कर उसका शव नाव के सहारे बरुआ बांध में फेंक रहा था, तभी अचानक नाव पलट गई और वह पानी में डूब गया था." उन्होंने बताया, "गोताखोरों ने पानी से महिला का शव निकाल लिया था, लेकिन सपा नेता का शव नहीं मिला था."

उन्होंने ने बताया कि महिला का शव फेंकने में सहयोगी रहे नाविक रामसेवक को चार दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

Source : IANS

hindi news uttar-pradesh-news Chitrakoot News
      
Advertisment