हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

Mainpuri: मुलायम की विरासत संभालेंगी बहू डिंपल, सपा ने बनाया उम्मीदवार

Mainpuri Bypoll: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि उनकी विरासत को कौन संभालेगा. इसकी तस्वीर पहले से ही साफ थी. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं. उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) अब उनकी मैनपुरी लोकसभा सीट संभालेंगी.

Mainpuri Bypoll: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि उनकी विरासत को कौन संभालेगा. इसकी तस्वीर पहले से ही साफ थी. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं. उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) अब उनकी मैनपुरी लोकसभा सीट संभालेंगी.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Dimple Yadav

Dimple Yadav( Photo Credit : Twitter/DimpleYadav)

Mainpuri Bypoll: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि उनकी विरासत को कौन संभालेगा. इसकी तस्वीर पहले से ही साफ थी. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं. उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) अब उनकी मैनपुरी लोकसभा सीट संभालेंगी. डिंपल यादव सांसद रह चुकी हैं और अब अपने ससुर की लोकसभा सीट पर वो चुनाव लड़ने जा रही हैं. समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव (Mainpuri Loksabha Assembly By Election) के लिए डिंपल यादव के नाम की घोषणा कर दी है. इस बारे में समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर आधिकारिक सूचना भी दी गई है.

Advertisment

दो बार सांसद रही हैं डिंपल यादव

डिंपल यादव कन्नौज लोकसभा सीट से दो बार समाजवादी पार्टी की सांसद रही हैं. वो राजनीति के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक में उन्होंने पार्टी के प्रचार की कमान भी संभाली है. मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की पारंपरिक सीट मानी जाती है. ऐसे में मुलायम सिंह यादव की विरासत संभालने की जिम्मेदारी अब पति के साथ उन्होंने भी उठा ली है.

HIGHLIGHTS

  • डिंपल यादव लड़ेंगी मैनपुरी सीट से उप चुनाव
  • मुलायम सिंदव यादव के निधन से खाली हुई है सीट
  • सपा ने की डिंपल की उम्मीदवारी की घोषणा

Source : News Nation Bureau

Mainpuri डिंपल यादव Bypoll मुलायम सिंह यादव
      
Advertisment