/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/22/52-akhilesh.jpg)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही टोल टैक्स बढ़ाए जाने पर तंज करते हुए कहा कि योगी सरकार का वश चले तो पैदल चलने वालों पर भी टैक्स लगा दे।
राज्य में बढ़ते अपराध और आए दिन हो रही रेप की घटनाओं पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, 'कई मौके पर मैंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार घिरी हुई है, आज अराजकता की स्थिति है प्रदेश में, लगातार संगीन घटनाएं हो रही है, जो बीहड़ में वारदातें होती थी वो अब राजधानी लखनऊ में हो रही है।'
उन्होंने कहा, 'जो काकोरी शहीदों के नाम जाना जाता था वो अब डकैती के लिए सुर्खियों में है, कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई है, इन हालात के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है, ये डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रहे है।'
उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाने को लेकर भी योगी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक-कार पर सबसे मंहगा टोल लगाने पर कहा कि सुना है कि अब जनेश्वर मिश्र पार्क में भी 10 रुपए का टिकट लगाने जा रहे है, इनका बस चले तो ये पैदल चलने वाले राहगीरों पर भी टैक्स लगा दें।'
और पढ़ें: दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, IM आतंकी सुबहान कुरैशी गिरफ्तार
प्रखर समाजवादी जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे। इस दौरान उन्हें याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें छोटे लोहिया के तौर पर जाना जाता है। समाजवादी पार्टी उनकी विचारधारा और उनके दिखाए रास्ते पर चलती रहेगी।
योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि अखिलेश यादव सरकार के दौरान लागू की गई परियोजनाओं की जांच कराई जाएगी। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सिर्फ परेशान करने के लिये किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, 'इस सरकार ने पहले कहा एक्सप्रेसवे में घोटाला है, नदी में घोटाला है, ये सिर्फ परेशान करने के लिए आजम खां को एसआईटी जांच और पूछताछ की बात कह रहे हैं।'
और पढ़ें: दावोस सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी स्विटजरलैंड रवाना
Source : News Nation Bureau