/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/12/maya-sapa-b-32.jpg)
महागठबंधन पर कई जगह अखिलेश-माया के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स साथ दिखे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. मायावती ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित प्रेस कांफ्रेंस को पहले संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी. इस महागठवंधन को लेकर सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस उत्साह की हवा ऐसी है कि प्रदेश में कई जगहों पर अखिलेश और मायावती के पोस्टर, होडिंग देखने को मिले. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सपा-बसपा के इस महागठबंधन के चलते जगह-जगह पोस्टर देखने को मिले हैं.
SP-BSP posters and party flags seen in Lucknow. Akhilesh Yadav and Mayawati will jointly address the media later today pic.twitter.com/bfxRUVMJcx
— ANI UP (@ANINewsUP) January 12, 2019
गोरखपुर में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं मे एक खास पोस्टर जारी किया है जहां बसपा सुप्रीमो मायावती को रानी लक्ष्मीबाई और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) को टीपू सुल्तान के रुप में पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें- आम चुनाव : 38-38 सीटों पर लड़ेंगी सपा-बसपा
वहीं सपा के ग्रह जनपद इटावा में भी कार्यकर्ताओं में ऐसा ही उत्साह देखने को मिला है. कार्यकर्ताओं ने इटावा में सपा-बसपा के महागठबंधन के लिए खास होर्डिंग बनबा कर शहर में लगबाई हैं. जिसमें 'जय भीम और जय समाजवाद' का नारा लिखा गया है.
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने और सत्ता से बाहर करने के लिए सपा और बसपा ने गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को लखनऊ में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की कुल 80 सीटों में से दोनों ने 38-38 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. गठबंधन के ऐलान के दौरान मायावती और अखिलेश दोनों बीजेपी पर जमकर बरसे. अखिलेश ने कहा कि मायावती का सम्मान मेरा सम्मान है. अगर भाजपा का कोई नेता मायावती का अपमान करता है तो सपा कार्यकर्ता समझ लें कि वह मायावती का नहीं बल्कि मेरा अपमान है.
Source : News Nation Bureau