Advertisment

उत्तर प्रदेश कैबिनेट के विस्तार पर आज लगेगी मुहर, अमित शाह से मिलेंगे सीएम योगी- सूत्र

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अगले हफ्ते तक फेरबदल हो सकता है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश कैबिनेट के विस्तार पर आज लगेगी मुहर, अमित शाह से मिलेंगे सीएम योगी- सूत्र

अमित शाह-योगी आदित्यनाथ

Advertisment

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में अगले हफ्ते तक फेरबदल हो सकता है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट के विस्तार पर मुहर लग सकेगी. दिल्ली में अमित शाह के साथ आज होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात में इस पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- 25 दिसंबर को अटल जी जयंती पर उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा, सीएम योगी ने किया एलान

सूत्रों का कहना है कि अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच होने वाली इस मुलाकात में अगले हफ्ते प्रस्तावित कैबिनेट के विस्तार पर सहमति बन सकती है. जिसके बाद अगले हफ्ते में मंगलवार के बाद किसी भी दिन उत्तर प्रदेश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की थी. इस बैठक में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष को भी बुलाया गया था. चारों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर लंबी बातचीत चली थी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में इस वक्त कई मंत्री पद खाली हैं. सांसद चुने जाने की वजह से योगी सरकार के तीन मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. स्वतंत्र देव सिंह हाल ही में महेंद्रनाथ पांडेय की जगह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. ऐसे में बीजेपी के एक व्यक्ति-एक पद के फॉर्मूले के तहत उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- पहलू खान केस: मायावती ने राजस्‍थान कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल, कांग्रेस सरकार को भी कोसा

योगी कैबिनेट में इस समय कुल 43 सदस्य हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में करीब एक दर्जन मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है. मौजूदा समय में कैबिनेट विस्तार के पीछे की वजह 12 विधानसभा सीटों पर आने वाला उपचुनाव भी हो सकता है. क्यों भारतीय जनता पार्टी हर हाल में उपचुनाव जीतना चाहेगी. जिसके मद्देनजर संतुलन बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार कर कुछ नए चेहरों को सरकार में शामिल किया जा सकता है.

यह वीडियो देखें- 

Advertisment
Advertisment
Advertisment