Sonam Kinnar resigned: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक अहम नाम सोनम किन्नर ने शुक्रवार को राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अबतक सरकार ने उनके इस्तीफे पर मंजूर नहीं दी है. मालूम हो कि, सोनम किन्नर ने कुछ वक्त पहले राज्यपाल से मुलाकात की थी, इसी के बाद से उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गईं. मालूम हो कि, सोनम किन्नर पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. बता दें कि उन्होंने अपने इस्तीफे से पहले सरकार के कई अधिकारियों पर आरोप लगाए थे.
सोनम किन्नर का आरोप...
सोनम किन्नर ने कुछ वक्त पहले बयान दिया कि, चूंकि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है, इसलिए वह इसे अपने ऊपर लेंगी. उन्होंने उल्लेख किया कि, वह अब सरकार के बजाय संगठन के भीतर काम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी, उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने सरकार के अधिकारियों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि सोनम किन्नर हमेशा नौकरशाही कार्यप्रणाली के खिलाफ मुखर रही हैं. उन्होंने लगातार योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया है.
कौन है सोनम किन्नर?
मालूम हो कि, योगी सरकार ने सोनम किन्नर को उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड (उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. सोनम का पूरा नाम किन्नर सोनम चिश्ती है और वह कथित तौर पर अजमेर की रहने वाली हैं. सोनम कई वर्षों से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज में समान दर्जा दिलाने के लिए काम कर रही हैं और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले सोनम समाजवादी पार्टी से जुड़ी थीं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau