Coronavirus (Covid-19) : कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकलना मना है. सिर्फ जरूरी सामान लाने के लिए आप बाहर निकल सकते हैं. फल, सब्जी, राशन संबंधी सामान लेने बाहर जा सकते हैं. ऐसे ही गाजियाबाद से एक बहुत ही दिलचस्प कहानी सामने आई है. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच बेटा सब्जी और राशन लेने के लिए निकला गया था. घरवाले राशन आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बेटा कुछ और ही ले आया. बेटा राशन के बदले दुल्हनिया (Bride) ले आया. देखते ही मां के होश उड़ गए. मां ने घर में घुसने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप
नई नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया
इसके बाद मामला थाना पहुंच गया. दुल्हन के लिबास में लड़की और उसके साथ लड़का दोनों थाने में मौजूद थे. वहां पर लड़के की मां भी आई और खुले शब्दों में कह दिया कि लॉकडाउन (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) का उल्लंघन करने वाले बेटे को घर में नहीं घुसने दूंगी. बेटा राशन लेने गया था और लड़की ब्याह कर ले आया. लड़के की मां ने कहा कि दोनों की शादी हुई भी है या नहीं, इस बात का भी कोई सबूत नहीं है. जब लड़के से इस बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि मंदिर में हमदोनों ने शादी की है. पूरा मामला थाने में पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया. हालांकि फिलहाल पुलिस ने लड़का-लड़की को समझा दिया है. लड़का अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर किराए के मकान में चला गया है.