Advertisment

यूपी में कोराना वायरस के अब तक 278 मामले आये सामने, तबलीगी जमात के 138 लोग

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 278 मामले सामने आये हैं . तब्लीगी जमात के संक्रमित सदस्य 138 हैं . चिकित्सा सेवा निदेशालय की ओर से रविवार शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 अब तक 278 मामले सामने आये हैं .

author-image
nitu pandey
New Update
Quarantine Centers

यूपी में कोराना वायरस के अब तक 278 मामले आये सामने( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 278 मामले सामने आये हैं . तब्लीगी जमात के संक्रमित सदस्य 138 हैं . चिकित्सा सेवा निदेशालय की ओर से रविवार शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि कोविड-19 अब तक 278 मामले सामने आये हैं . बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 58 मामले गौतम बुद्ध नगर के हैं तथा आगरा में 47, मेरठ 33, गाजियाबाद 23, लखनउ 17, सहारनपुर 13, शामली नौ, कानपुर और वाराणसी सात सात, बरेली और महाराजगंज छह छह, बस्ती और गाजीपुर पांच पांच, फिरोजाबाद, हाथरस और लखीमपुर खीरी में चार चार, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ और हापुड में तीन तीन, पीलीभीत, बागपत, बांदा, मिर्जापुर और रायबरेली दो दो तथा मुरादाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, औरैया और बाराबंकी में एक एक मामला सामने आया है .

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'तीन-चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आये और 21 उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं . बाकी की चिकित्सा की जा रही है . तीन लोगों की मौत हुई है .'' प्रसाद ने लोगों से कोराना वायरस जैसे लक्षण नजर आने पर तत्काल सरकारी अस्पताल जाने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘ हम लोगों ने पूरे प्रदेश में तीन स्तरीय व्यवस्था की है . एल-1 के अस्पताल हैं . एल-2 के 51 और एल-3 के छह अस्पताल हैं .’

इसे भी पढ़ें:COVID-19 : नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और निजी क्षेत्र से मांगी मदद

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन का लोगों को लाभ उठाना चाहिए, जिसका नंबर 18001805145 है . उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षित स्टाफ लगाया है जो आपके लक्षण जानने के बाद सलाह देते हैं कि आपको अस्पताल जाना चाहिए या कोई विशेष बात नहीं है.

और पढ़ें:'हमें कश्मीर में हमारे घर भेज दें, मेरे बेटे को मार सकता है लॉकडाउन'

प्रमुख सचिव ने बताया कि तबलीगी जमात के आगरा में 29 संक्रमित मामले सामने आये हैं . गाजियाबाद में 14, मेरठ में 13, सहारनपुर में 13, शामली में आठ, महाराजगंज में छह, कानपुर में छह, गाजीपुर में पांच प्रकरण सामने आये हैं . प्रसाद ने बताया कि पृथक वास सुविधा केंद्रों में 3375 लोग हैं और पृथक वार्ड में अब तक मरीजों की संख्या 268 है . उन्होंने कुल 59, 947 लोगों को निगरानी पर रखने का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि कुल क्रियाशील प्रयोगशालाएं आठ हैं जबकि वेंटीलेटर बेड 750, पृथक वार्डों में बेड 5767 और पृथक वास विस्तर 11, 639 हैं . 

Source : Bhasha

Uttar Pradesh coronavirus covid19
Advertisment
Advertisment
Advertisment