logo-image

उत्तर प्रदेश में अब तक 1449 लोग कोरोना की चपेट में, सिर्फ आगरा में 324 लोग संक्रमित

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 173 लोग स्वास्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर जा चुके हैं.

Updated on: 23 Apr 2020, 07:57 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. सूबे में अब तक 1449 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा 324 संक्रमित लोग आगरा में हैं और दूसरे पायदान पर राजधानी लखनऊ है, जहां 170 लोग संक्रमित हैं. बुधवार को प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के 112 नए मरीज मिले. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में अब तक 324, लखनऊ में 170, गाजियाबाद में 48, नोएडा में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 81, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 94, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5 लोग संक्रमित है. 

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने 106 वर्षीय भुलई भाई से फोन पर लिया आशीर्वाद, ढाई मिनट तक हुई बात

अबतक इतने जिला संक्रमित 

इसी तरह बागपत में 15, मेरठ में 82, बरेली में 6, बुलंदशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 65, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 8, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैया में 9, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 28, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संत कबीर नगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 2 और अलीगढ़ में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें 23 अप्रैल 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

21 लोगों की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक 173 लोग स्वास्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर जा चुके हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के 53 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं. अब तक 0 से 20 उम्र वर्ष के वर्ग के 19.51 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं, जिनमें लड़के 15.48 प्रतिशत और लड़कियां 4.03 प्रतिशत शामिल हैं. इसी प्रकार 21 से 40 वर्ष उम्र वर्ग के 47.49 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं, जिनमें पुरुष 37.03 प्रतिशत और महिला 10.46 प्रतिशत शामिल हैं. वहीं 41 से 60 वर्ष उम्र वर्ग में कुल 24.66 प्रतिशत लोग शामिल हैं, जिनमें पुरुष 19.01 प्रतिशत और महिलाएं 5.65 प्रतिशत शामिल हैं. इसके साथ ही 60 से अधिक उम्र के 8.3 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं, जिनमें पुरुष 7.28 प्रतिशत और 1.06 प्रतिशत महिलाएं हैं. कुल संक्रमित लोगों में 78.80 प्रतिशत पुरुष और 21.20 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.