दिल्ली-यूपी बॉर्डर के नोएडा में 25 पेटी शराब सहित तस्कर पकड़ा गया

शहर की पुलिस ने बुधवार की रात एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

शहर की पुलिस ने बुधवार की रात एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Wine

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

शहर की पुलिस ने बुधवार की रात एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक शराब तस्कर हरियाणा मार्का शराब लेकर अट्टा गांव में बेचने जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मृतक के परिजनों से बदसलूकी करने वाले अमेठी (Amethi) के DM पर गिरी गाज

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की जिसके तहत अट्टा पीर के पास एक पोलो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. चौहान ने बताया कि तलाशी के दौरान कार में 25 पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि कार चला रहे सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह फरीदाबाद के सूरजकुंड का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Source : Bhasha

noida news Crime uttar-pradesh-news
Advertisment