स्मृति ईरानी ने फिर जीता अमेठी के लोगों का दिल, 24 घंटे में ज्योति के घर पहुंचाई नई सिलाई मशीन

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर अपने क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने ई-चौपाल में जीविकोपार्जन के लिए मदद मांगने वाली एक अनाथ लड़की को अगले दिन ही सिलाई मशीन मुहैया करवा दी.

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर अपने क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने ई-चौपाल में जीविकोपार्जन के लिए मदद मांगने वाली एक अनाथ लड़की को अगले दिन ही सिलाई मशीन मुहैया करवा दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
jyotia

सांसद प्रतिनिधि ज्योति को सिलाई मशीन देते हुए( Photo Credit : मीडिया रिपोर्ट)

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर अमेठी के लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने ई-चौपाल में जीविकोपार्जन के लिए मदद मांगने वाली एक अनाथ लड़की को अगले दिन ही सिलाई मशीन मुहैया करवा दी. सिलाई मशीन पाकर ज्योति काफी खुश है. उसने स्मृति ईरानी को मदद के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी स्मृति इरानी अपने क्षेत्र के लोगों से ई-चौपाल के माध्यम से लगातार संवाद करती रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भेटुआ ब्लॉक के सराय मोहन गांव में ई-चौपाल लगी थी. इस दौरान गांव की ही एक अनाथ किशोरी ज्योति ने भी उनसे अपनी समस्या साझा करने के लिए पहुंची थी. ई-चौपाल में अपनी सांसद स्मृति इरानी से ज्योति ने बताया कि जब वो तीन महीने की थी तभी उसके पिता जितेंद्र प्रताप सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसे उसके दादा-दादी और बुआ ने पाला.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, राष्ट्रपति शासन की मांग की

नई सिलाई मशीन देख छलके आंसू 

2015 में ही उसके दादा की भी मौत हो गई. इसके बाद से ही वो गांव में अपनी दादी के साथ रह रही थी. जब उसे स्मृति इरानी की ई चौपाल के बारे में पता चला तो वो वहां पहुंची. स्मृति इरानी ने उसी समय ही मदद का आश्वासन दिया था. अगले ही दिन यानी कि मंगलवार को ही ज्योति को सांसद की ओर से एक सिलाई मशीन मिल गई. नई सिलाई मशीन घर पहुंचा देखकर ज्योति और उनकी दादी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. दोनों ने ही सांसद स्मृति इरानी को मदद के लिए धन्यवाद दिया. ज्योति ने फोन पर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता से फोन पर बात की. ज्योति ने विजय गुप्ता के मध्य में से अपनी सांसद को धन्यवाद कहा.

      
Advertisment