मेरठ में कोरोना वायरस से छह माह के बच्चे और दो पुलिसकर्मियों समेत और 71 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को और 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तथा दो मरीजों की मौत भी हुई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1504 हो गयी है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को और 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तथा दो मरीजों की मौत भी हुई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1504 हो गयी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को और 71 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये तथा दो मरीजों की मौत भी हुई है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1504 हो गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार को दो मरीजों की मौत हुई है. इनमें 68 वर्षीय बुजुर्ग थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के निवासी थे.

Advertisment

इनके अलावा तिलकपुरा निवासी 58 ‍एक मरीज की जान चली गयी. जिले में अब तक 76 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला सर्विलांस अधिकारी के अनुसार रविवार मिले मरीजों में 29 महिलाएं हैं जबकि 42 पुरुष हैं. संक्रमितों में हस्तिनापुर निवासी छह माह का बच्चा भी शामिल हैं.

इसी परिवार से 60 वर्षीय एवं 22 वर्षीय दो महिलाएं भी संक्रमित मिली हैं. थाना कंकरखेड़ा के दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाये गये हैं. जिला स्वास्थ्य महकमे के अनुसार मेरठ में रविवार को 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इस प्रकार अब तक मेरठ में कुल 943 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

Source : Bhasha

corona-virus covid-19 uttar-pradesh-news
Advertisment