/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/02/6-52.jpg)
टीकाकरण के बाद 2 महीन के शिशु की मौत (फोटो सांकेतिक- ANI)
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते टीकाकरण के बाद एक 2 महीने के शिशु की मौत हो गई जबकि 7 बच्चों की हालत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर के मुताबिक, यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव भुर्जिया गांव की है। यहां के निवासी लक्ष्मण के 2 महीने के पुत्र अर्पित की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गांव में कल एएनएम और आशा बहू ने गांव के तकरीबन एक दर्जन से अधिक बच्चों को टीके लगवाए।
परिजनों का आरोप है कि टीकाकरण की टीम ने गांव के 2 महीने तक के मासूम बच्चों को टीके लगाए लेकिन बुखार आने पर कोई भी दवाई न देने की बात कहकर चले गए। देर रात बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन ने डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 8 सभी बच्चों को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने 2 महीने के एक शिशु को मृत घोषित कर दिया।
जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके अग्रवाल ने कहा, '8 बच्चों का टीकाकरण किया गया था जिसमें एक 2 महीने के शिशु की मौत हो गई है। बाकी सभी 7 बच्चों की हालात अब सामान्य है।'
Sitapur: 1 infant dead, 7 admitted to hospital allegedly after being vaccinated. CMO AK Agarwal says, "Of the 8 children who were given injections, a 2-month old infant has died, condition of others is normal. Cause of death still to be investigated." pic.twitter.com/OvZPSAK7Q6
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
और पढ़ेंः यूपीः ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा का पेपर लीक, 11 लोग गिरफ्तार, 15 लाख रुपये सीज
बच्चों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी कई घंटों के बाद मौके पर पहुंचे और बीमार बच्चों का हाल जाना और मामले की जांच शुरु कर दी है।
Source : News Nation Bureau