यूपी: सीतापुर में 'आदमखोर' कुत्तों का आतंक, पुलिस ने तैनात किए ड्रोन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आदमखोर कुत्तों के हमलों को देखते हुए प्रशासन ने ड्रोन को तैनात करने का फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आदमखोर कुत्तों के हमलों को देखते हुए प्रशासन ने ड्रोन को तैनात करने का फैसला लिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी: सीतापुर में 'आदमखोर' कुत्तों का आतंक, पुलिस ने तैनात किए ड्रोन

(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आदमखोर कुत्तों के आतंक को देखते हुए प्रशासन ने ड्रोन को तैनात किया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को रात में काम करने वाले दूरबीन दिए गए हैं।

Advertisment

अब तक खैराबाद समेत आस-पास के इलाकों में कुत्तों के हमले से 6 बच्चे घायल और 12 बच्चों की मौत हो गई है।

प्रशासन ने पुलिस की दो टीमों को सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया है। जिसके बाद पुलिस कुत्तों को पकड़ने और उन्हें मारने के अभियान में जुट गई है।

हालांकि पुलिस बिना पहचान किए ही कुत्तों को मार रही है।

वहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि बच्चों पर हमला करने वाला कुत्तों का नही बल्कि सियार या भेड़ियों का झुंड हो सकता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृत बच्चों के परिवार वालों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है।

जिलाधिकारी शीतल वर्मा ने बताया कि सभी उप-जिलाधिकारी के माध्यम से प्रभावित थाना क्षेत्र एवं समीपवर्ती ग्रामों में प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, कॉन्सेटबल एवं अन्य ग्रामवासियों की टीम गठित की गई है, जिनके द्वारा खूंखार कुत्तों से ग्रामवासियों की सुरक्षा की जा रही है।

और पढ़ें: आंधी-तूफान अलर्ट : दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना, पहाड़ पर बदला मौसम

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath Drone deployment sitapur
Advertisment