सीतापुर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को फिर एक बच्ची कुत्तों के हमले का शिकार हो गई।
सीतापुर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में 5 साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि कुत्तों के हमले में अब तक 14 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 बच्चे जख्मी हो चुके हैं।
वहीं, ग्रामीणों द्वारा मारे गए कुत्तों के शव को पोस्टमार्टम व अन्य जांचों के लिए बरेली भेजा गया है, जिससे पता लगाया जा सके कि जो कुत्ते मारे गए वे ही आदमखोर हैं या फिर नहीं।
और पढ़ेंः कानपुर चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए किए इंतजाम
Source : News Nation Bureau