/newsnation/media/media_files/2025/07/15/sir-2025-07-15-21-02-19.jpg)
यूपी में SIR में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटना तय Photograph: (social media)
UP SIR: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के गहन संशोधन (SIR) की विशेष प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ड्राफ्ट मतदाता सूची 31 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि यूपी में लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटना तय है. बता दें कि यूपी में अब तक कुल 15.44 करोड़ पंजीक्रत मतदाता हैं. लेकिन एसआईआर प्रक्रिया की अंतिम तिथि के बाद, लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कट सकते हैं जो कुल मतदाताओं का लगभग 18.7 प्रतिशत हैं. जानकारी के मुताबिक, अकेले राजधानी लखनऊ में ही करीब 12 लाख मतदाताओं के नाम सूची से कट जाएंगे.
1.25 करोड़ मतदाता दूसरे राज्यों में हुए शिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, जिन 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, उनमें से लगभग 1.25 करोड़ स्थायी रूप से अन्य स्थानों यानी दूसरे राज्यों में जाकर बस गए. इन मतदाताओं ने स्वयं बूथ अधिकारियों को अपने स्थानांतरण की सूचना दी है. जबकि इनमें से लगभग 45.95 लाख मतदाताओं की मृत्यु हो गई है और 23.59 लाख मतदाता डुप्लिकेट पाए गए हैं.
राज्य में 84 लाख मतदाता लापता
सूत्रों के मुताबिक, लगभग 9.57 लाख मतदाताओं ने एसआईआर का फॉर्म ही जमा नहीं किया. जबकि लगभग 84 लाख मतदाता लापता बताए गए हैं. बता दें कि राजधानी लखनऊ में पहले लगभग 40 लाख मतदाता थे. इनमें से लगभग 70 प्रतिशत, यानी लगभग 28 लाख मतदाताओं ने अपने एसआईआर फॉर्म जमा कर दिए हैं. यानी शहर में लगभग 12 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिनमें लगभग 5.36 लाख डुप्लिकेट मतदाता भी शामिल हैं.
यूपी के प्रमुख मतदाता सूची संबंधी आंकड़े
बता दें कि राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों में से मलिहाबाद और मोहनलाल गंज में सबसे अधिक 83 प्रतिशत मतदाताओं ने फॉर्म जमा किए हैं. जबकगि अन्य सीटों पर इससे कम फॉर्म जमा हुए हैं. बख्शी का तालाब में 78 प्रतिशत, लखनऊ पश्चिम में 70 प्रतिशत, सरोजिनी नगर में 69 प्रतिशत, लखनऊ मध्य में 65 प्रतिशत, लखनऊ पूर्व में 63 प्रतिशत, लखनऊ उत्तर में 62 प्रतिशत और लखनऊ छावनी में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने फॉर्म जमा किए हैं.
31 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची
राज्य में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब चुनाव आयोग 31 दिसंबर को मसौदा मतदाता सूची जारी करेगा. उसके बाद मतदाता 31 दिसंबर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. अंतिम मतदाता सूची 28 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Draft Voter List: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, जानें दोनों राज्यों में कितने लोगों के नाम कटे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us