उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षामित्रों, महिला अनुदेशकों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षिकाओं को छह महीने का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा. अब इन्हें छह महीने का अवकाश मिलेगा, जिसमें इन्हें मानदेय भी दिया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. इस फैसले से बड़ी संख्या में कार्यरत महिला शिक्षामित्रों, महिला अनुदेशकों व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत संविदा शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा. अब तक मातृत्व अवकाश न मिलने के कारण इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता था.
अब इन महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद उसके देखभाल के लिए छह महीने का मानदेय सहित अवकाश मिलेगा. इस खबर से महिला शिक्षिकाओं में संतोष देखने को मिल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
Source : News Nation Bureau