सिद्धार्थनगर सड़क हादसे में 6 की मौत, 4 घायल

रक्सेल निवासी यह लोग अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई.

रक्सेल निवासी यह लोग अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Car Accident

मुंडन कराने बिहार जा रहे परिवार के लोग.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि सिद्धार्थनगर के मधुबेनिया कस्बे के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी. इस हादसे में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगें की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisment

त्रिपाठी ने बताया कि कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी यह लोग अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए मैरवा बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह बढया गांव के पास पहुंचे, अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई. चालक मुनील के भाई ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हो गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

हादसे में शिवांगी (8), हिमांशु (3), उमेश (16), सावित्री देवी, सवरस्ती (67) और कमलावती समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से सभी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

Source :

Car Accident कार दुर्घटना सिद्धार्थ नगर Siddharth Nagar Car Overturn
      
Advertisment