/newsnation/media/media_files/2025/08/25/shubhanshu-shukla-in-lucknow-2025-08-25-09-27-41.jpg)
शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत Photograph: (ANI)
Shubhanshu Shukla Live: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम-4 मिशन के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार (25 अगस्त) को अपने गृह नगर यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. जहां शुभांशु शुक्ला की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर अंतरिक्ष यानी शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया. शुभांशु शुक्ला के लखनऊ दौरे से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Aug 25, 2025 09:54 IST
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में किया गया शुभांशु शुक्ला का स्वागत
Shubhanshu Shukla Live Update: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचने के बाद गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे, जहां उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
#WATCH | Lucknow: Group Captain Shubhanshu Shukla heads to City Montessori School in Gomtinagar where a felicitation ceremony has been organised for him. pic.twitter.com/Sh4tN4Dfm6
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 09:52 IST
आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन- डिप्टी सीएम पाठक
Shubhanshu Shukla Live Update:शुभांशु शुक्ला से लखनऊ पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, "आज लखनऊ के लिए बहुत बड़ा दिन है. भारत के सपूत, लखनऊ के सपूत ने लखनऊ में कदम रखा. जब से वह अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं, लखनऊ के लोग बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार वह क्षण आ ही गया. हम शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी और प्रेम से स्वागत करते हैं."
#WATCH | Lucknow, UP | Deputy CM Brajesh Pathak says, "Today is a big day for Lucknow. The son of Bharat, the son of Lucknow, set foot in Lucknow. Ever since he returned to earth from space, the people of Lucknow were eagerly waiting for his arrival. Today, that moment is finally… pic.twitter.com/s2eysv01yX
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 09:50 IST
डिप्टी सीएम और बच्चों ने किया अंतरिक्ष यात्री का स्वागत
Shubhanshu Shukla Live Update: एक्सिओम-4 मिशन के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंच गए हैं. शुभांशु शुक्ला लखनऊ के रहने वाले हैं. ऐसे में पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए होर्डिंग-बैनर और फूलों से सजावट की गई है. उनके स्वागत के लिए सैकड़ों बच्चे एयरपोर्ट पहुंचे. जैसे शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट पहुंचे. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
https://x.com/ANI/status/1959817662797955205
- Aug 25, 2025 09:47 IST
शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे बच्चे
Shubhanshu Shukla Live Update: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आगमन से पहले, बड़ी संख्या में बच्चे उनका स्वागत करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे.
#WATCH | Lucknow, UP | Ahead of Group Captain Shubhanshu Shukla's arrival, children arrive in large numbers at the airport to welcome him. pic.twitter.com/1a6xJcxJ3L
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 09:45 IST
शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Shubhanshu Shukla Live Update: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर आने पर उनका स्वागत करने के लिए लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं.
#WATCH | Lucknow, UP: People in large numbers gather at various places in Lucknow to welcome Group Captain Shubhanshu Shukla as he comes home after a successful space mission. pic.twitter.com/3bf1C0dPVY
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 09:43 IST
शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आने पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जताई खुशी
Shubhanshu Shukla Live Update: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन से पहले, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, "लखनऊ और भारत के सपूत शुभांशु शुक्ला के आगमन का पूरे लखनऊ को इंतज़ार है. हम अपने लाडले का घर आने पर स्वागत करते हैं और उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है. शुभांशु शुक्ला ने दुनिया को एक राह दिखाई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज उनके सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है. वह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं."
#WATCH | Ahead of Group Captain Shubhanshu Shukla's arrival in Lucknow, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "The son of Lucknow and India, Shubhanshu Shukla's arrival is being awaited by the whole of Lucknow... We welcome our beloved as he comes home, and we feel proud of his… pic.twitter.com/4UmYT7MfGP
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 09:40 IST
भाई के घर लौटने पर क्या बोलीं शुभांशु की बहन
Shubhanshu Shukla Live Update: शुभांशु शुक्ला के लखनऊ पहुंचने से पहले, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की बहन ने कहा, "मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, हम इस दिन का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. वह आखिरकार लखनऊ आ रहे हैं. यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. सभी बच्चे और पूरा लखनऊ उनका स्वागत करने के लिए मौजूद होगा. इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. लोग उन्हें बहुत प्यार दे रहे हैं और वह बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं."
#WATCH | Lucknow, UP | Ahead of his arrival in Lucknow, Group Captain Shubhanshu Shukla's sister says, "I am very happy and excited. We were waiting for this day for a long time. He is finally coming home to Lucknow... This is the biggest achievement. All children and the whole… pic.twitter.com/qLtugZw6J7
— ANI (@ANI) August 25, 2025 - Aug 25, 2025 09:38 IST
बेटे के लखनऊ आने पर शुभांशु शुक्ला की मां ने जताई खुशी
Shubhanshu Shukla Live Update: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बेटे के लखनऊ पहुंचने से पहले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की मां ने कहा कि, "मेरा बेटा डेढ़ साल बाद घर आ रहा है. इतने लंबे समय बाद उससे मिलकर मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, हम उसका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. पूरा परिवार उसका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट जा रहा है."
#WATCH | Lucknow, UP | Ahead of his arrival in Lucknow, Group Captain Shubhanshu Shukla's mother says, "... My son is coming home after 1.5 years. I am very happy and excited to meet him after so long. We will welcome him warmly. The entire family is going to the airport to… pic.twitter.com/DBkVzIifZN
— ANI (@ANI) August 25, 2025