CAA NRC व NPR के विरोध में आज बुलाये गए भारत बन्द के दौरान सहारनपुर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. यहां बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बन्द के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाको में 'NO CAA-NO NRC-NO NPR' के पोस्टर दुकानों के बाहर लगाकर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. इतना ही नही मंडी थाना इलाके की खत आखेड़ी में बिना परमिशन जुलूस निकाल रहे लोगों की पुलिस के साथ जमकर नोक झोंक हुई.
जुलूस में कुछ लोग बाहर से आये हुए थे जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया. मौके पर पुलिस पीएसी व रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पहुंचे एसपी सिटी विनीत भटनागर ने हंगामा कर रहे लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए वापस अपने घरों में लौटने को कहा.
इसके साथ ही एसपी सिटी ने बताया कि जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ ऐसी कार्यवाही की जाएगी कि वो याद करेंगे. एसपी सिटी व इलाके के कुछ मोज्जिज लोगों के हस्तक्षेप के बाद लोग वापस लौटे मगर दुकानें नही खोली. एसपी सिटी ने लोगों से अपील की है कि वो किसी के बहकावे में ना आएं.
Source : News Nation Bureau