चपरासी पद के लिए हजारों PHd-धारकों ने किया आवेदन, अब विभाग हो रहा परेशान

नौकरियों को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कितनी मारामारी है, इसका अंदाजा यूपी पुलिस में निकली 62 पोस्‍ट पर आए आवेदनों को लेकर लगाया जा सकता है।

नौकरियों को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कितनी मारामारी है, इसका अंदाजा यूपी पुलिस में निकली 62 पोस्‍ट पर आए आवेदनों को लेकर लगाया जा सकता है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
चपरासी पद के लिए हजारों PHd-धारकों ने किया आवेदन, अब विभाग हो रहा परेशान

Unemployment problem (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नौकरियों को लेकर उत्‍तर प्रदेश में कितनी मारामारी है, इसका अंदाजा यूपी पुलिस में निकली 62 पोस्‍ट पर आए आवेदनों को लेकर लगाया जा सकता है। यह पोस्‍ट 5वीं पास के लिए हैं, जिन्‍हें चपरासी/संदेशवाहकों के रूप में नियुक्‍त किया जाना है। लेकिन इन पोस्‍ट के लिए करीब 93 हजार आवेदन आए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात है कि इनमें से हजारों आवेदन की योग्‍यता पीएचडी (PHd) है।

चौंकाने वाले तथ्‍य

Advertisment

पांचवीं पास के लिए निकाली गईं इन पोस्‍ट के लिए आए आवेदनों की जब छंटनी की गई तो पता चला है कि इनमें से करीब 50 हजार ग्रेजुएट और 28 हजार पोस्ट ग्रेजुएट लोगों ने आवेदन किया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदकों में 3700 पीएचडी धारक भी शामिल हैं। वहीं कुल 93000 आवेदकों में से केवल 7400 ही ऐसे हैं जो पांचवीं से 12वीं तक पढ़े हुए हैं।

और पढ़ें : आसान है बच्‍चों के नाम म्‍युचुअल फंड खरीदना, 18 की उम्र तक तैयार हो जाएगा लाखों रुपए का फंड

पहले भी हो चुका है ऐसा

चपरासी/संदेशवाहकों के 62 पदों के लिए पुलिस विभाग ने जो वैकेंसी निकाली थी उसके लिए 5वीं पास होने के साथ-साथ साइकिल चलाना भी अनिवार्य रखा गया। अब जब ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी धारकों के आवेदन फॉर्म भरने के बाद पुलिस विभाग परेशान है। इससे पहले भी यूपी की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के समय में ऐसी ही स्‍थिति बनी थी। उस समय सचिवालय में फर्राश के 374 पदों के लिए 24 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। इसमें भी बड़ी संख्या में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी धारक शामिल थे, हालांकि बाद में यह वैकेंसी रद्द कर दी गई थी। 

Source : News Nation Bureau

apply Uttar Pradesh Jobs up-police Applications peon posts shocking facts 5th pass Messenger
Advertisment