त्योहार में अक्सर लोग आपसी मतभेद मिटा कर एक दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसा ही देखने को मिला है दिवाली में समाजवादी पार्टी के कुनबे में। दिवाली के मौके पर मुलायम कुनबा सैफई में एक साथ नजर आया।
मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव एक साथ नजर आए। काफी समय बाद पूरा परिवार एक साथ किसी मंच पर दिखा।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 'सपा' में फूट पर गई थी। जिसके बाद चाचा शिवपाल, पिता मुलायम और खुद अखिलेश ने अलग-अलग राह पकड़ ली थी।
#UttarPradesh: Mulayam Singh Yadav, Shivpal Yadav and Akhilesh Yadav celebrate #Diwali together in Etawah. pic.twitter.com/FH5YwS5BDH
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2017
गौरतलब है कि बुधवार को ही शिवपाल यादव का ये बयान आया था कि उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा था कि अब पार्टी में 'सब ठीक है'। शिवपाल यादव के हालिया रुख की बात है, उन्होंने अब मुलायम सिंह यादव को पार्टी प्रमुख बनाए जाने की मांग बंद कर दी है।