श‌िवपाल का ऐलान, सेक्युलर फ्रन्ट के गठन की तारीख 6 जुलाई घोषित की

श‌िवपाल का ऐलान, सेक्युलर फ्रन्ट के गठन की तारीख 6 जुलाई घोषित की

श‌िवपाल का ऐलान, सेक्युलर फ्रन्ट के गठन की तारीख 6 जुलाई घोषित की

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
श‌िवपाल का ऐलान, सेक्युलर फ्रन्ट के गठन की तारीख 6 जुलाई घोषित की

समाजवादी पार्टी में चल रहा विवाद एक बार फिर सामने आया है। सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह छह जुलाई को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे। इसके अध्यक्ष सपा प्रमुख रहे मुलायम सिंह यादव होंगे।

Advertisment

पूर्व मंत्री ने कहा, 'चुनाव के बारे में फैसला नेता जी लेंगे। इस मोर्चे की खास बात यह होगी कि इसमें अहसान फरामोशों की एंट्री नहीं होगी। नया ऑफिस वहीं होगा, जहां हम रहेंगे और जहां नेता जी कहेंगे।'

शिवपाल ने कहा, 'अखिलेश मेरा भतीजा था, है और हमेशा रहेगा। मैं उसे बहुत चाहता हूं। परिवार पहले है, पार्टी बाद में। जो लोग कल हमारा परिवार तोड़ने के लिए सपा का झंडा लगाकर नारे लगाते थे, आज वे लोग केसरिया गमछा डालकर भाजपा सरकार से फायदा उठा रहे हैं। ये वे लोग हैं, जिन्हें अखिलेश पहचान नहीं पाए।'

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Shivpal Yadav
Advertisment