मुलायम सिंह यादव ने भले ही समाजवादी पार्टी और परिवार में चल रहे विवाद को सुलझाने का दावा किया है लेकिन झगड़ा थमा नहीं है। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीएम अखिलेश यादव के 7 करीबियों को पार्टी से निकाल दिया है।
इन लोगों पर सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप है। इन लोगों ने अखिलेश के समर्थन में मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। शिवपाल का फैसला वीडियो रेकार्डिंग देखने के बाद लिया गया है।
जानकारी हो कि इन नोताओं ने अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मुलायम सिंह यादव के घर के बाहर नारेबाज़ी की थी। मुलायम सिंह यादव ने भी सड़कों पर नारेबाजी कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई थी और वो अभी भी नाराज़ बताए जा रहे हैं।
अखिलेश के करीबी जिन सात नेताओं को पार्टी से निकाला गया उनमें तीन एमएलसी सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया और संजय लाथार के अलावा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ऐबाद, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश यादव और समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह शामिल हैं।
शिवपाल यादव ने कहा, ''समाजवादी पार्टी में जो भी अनुशासनहीनता और गलत काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Source : News Nation Bureau