Shahjahanpur: राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से मरीजों में हड़कंप, सांस लेने में हुई परेशानी

शाहजहांपुर में मौजूद राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस लीक होने का मामला सामने आया. इस दौरान मरीजों को सांस में कठिनाई सामना करना पड़ा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
gas leak

gas leak (social media)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां पर गैस लीक होने लगी. इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. घटना के तुरंत बाद ही मरीजों को तुरंत वार्ड से बाहर निकाला गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैस लीक होने से लोगों ने बेचैनी महसूस की. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. वहीं गैसे लीक की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

Advertisment

गैस लीक होने पर भर्ती मरीजों को सांस लेना मुश्किल होने लगी. इस दौरान मरीजों के परिजन उन्हें बाहर लेकर भागे. इससे मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी देखी गई. मेडिकल कॉलेज की ओर से आए बयान में बताया गया कि ट्रामा सेन्टर में मौजूद ओटी से पर्मलीन की महक से मरीजों को परेशानी हुई. 

अफवाहों पर ज्यादा ध्यान ना दें

भर्ती मरीज इस दौरान बाहर भागने लगे. यहां पर अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल की ओर से बयान सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती क्रिटिकल मरीज की बीमारी के कारण मौत हुई है. लोगों से अपील की गई कि अफवाहों पर ज्यादा ध्यान ना दें.

मरीजों को दूसरे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गैस लीक होने की जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. ऐसे हालात में सभी मरीजों को दूसरे मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में मौजूद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हुई है.

इस मामले में प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है. उसका कहना है कि ऑपरेशन थियेटर (ओटी) से गैस लीक हुई. घटना के बारे में पता लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. यहां पर हालात को नियंत्रण किया गया है. 

medical-college Gas Leak
      
Advertisment