Uttar Pradesh LIVE : शाहजहांपुर में खसरे और रुबेला का टीका लगने के बाद 30 बच्‍चे बीमार

इन बच्‍चों को सरस्‍वती शिशु मंदिर स्‍कूल में लगे कैंप में खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया था. बीमार बच्‍चों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

इन बच्‍चों को सरस्‍वती शिशु मंदिर स्‍कूल में लगे कैंप में खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया था. बीमार बच्‍चों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Uttar Pradesh LIVE : शाहजहांपुर में खसरे और रुबेला का टीका लगने के बाद 30 बच्‍चे बीमार

शाहजहांपुर में खसरे व रुबेला का टीका लगने के बाद 30 बच्‍चे बीमार हो गए.

उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को एक अप्रत्‍याशित घटना में वैक्‍सीनेशन के बाद 30 से अधिक बच्‍चे बीमार हो गए. इन बच्‍चों को सरस्‍वती शिशु मंदिर स्‍कूल में लगे कैंप में खसरा और रुबेला का टीका लगाया गया था. बीमार बच्‍चों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बच्‍चों का कहना है कि उन्‍हें तेज सिरदर्द हो रहा है और चक्‍कर आ रहा है. शाहजहांपुर के जिलाधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया, सभी बच्‍चे फिलहाल दुरुस्‍त हैं. कुछ जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं. इसकी जांच के लिए इंक्‍वायरी गठित की जा रही है. टीम ने कैसे वैक्‍सिनेशन किया, इसकी भी जांच कराई जाएगी.

Advertisment
vaccination uttar-pradesh-news shahjahanpur Shahjahanpur News Shahjahanpur Update 30 Children fell ill
      
Advertisment