/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/23/new-project-15-51.jpg)
गंभीर हालत में लेटे पीड़िता के परिजन।( Photo Credit : फाइल फोटो)
वाराणसी में एसएसपी कार्यालय के सामने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता पिता ने जहर खा लिया. इस घटना के बाद से आसपास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत गंभीर है. वहीं घटना के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
दुष्कर्म पीड़िता और उसके मां-बाप का आरो है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में हीलाहवाली कर रही है. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों विशाल मौर्या और कैंट के रेलवे स्टेशन के रहने वाले जमील आलम को गिरफ्तार किया है.
वहीं एक अन्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, जिससे दुखी होकर मां बाप ने विशाक्त पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर मुंबई ले गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म किया. इसी बीच आरोपियों ने उसके भाई की हत्या करके शव को गंगा में फेंक दिया.
Source : News Nation Bureau