/newsnation/media/media_files/2025/12/16/yamuna-expressway-accident-2025-12-16-11-00-20.jpg)
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा
Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार तड़के कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ियों में भीषण आग लग गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ.
मथुरा के एसएसपी ने क्या बताया?
हादसे के बाद दमकई की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. आगरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे दृश्यता कम होने की वजह से करीब 7 बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए. उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई. हादसे बल्देव थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे के बाद प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई. एसएसपी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. हादसे में 150 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.
#WATCH | Mathura, UP | SSP Mathura, Shlok Kumar says, "... An accident took place at the Yamuna Expressway Milestone 127. The reason was low visibility... 7 buses and 3 cars collided as a result of which, a fire broke out in all the vehicles... The rescue operation is nearing… https://t.co/fcMTyQjWBkpic.twitter.com/RY8vdxLqVi
— ANI (@ANI) December 16, 2025
पहले टकराई कारें और पीछे से बसों ने मार दी टक्कर
वहीं मथुरा देहात के एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर आज सुबह ये दर्दनाक हादसा हुआ. जहां आगरा से नोएडा जाने वाले 127 माइल स्टोन पर पहले तीन छोटी गाड़ियां टकराईं. उसके बाद पीछे से तीन बसें टकरा गईं. इनमें एक रोडवेज बस और 6 स्लीपर बसें शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. टक्कर के बाद बसों में भीषण आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अभी तक चार लोगों की मौत हुई है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा होने की वजह से तीन कारें और आठ बसें आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद उनमें आग लग गई. कई यात्री गाड़ियों के अंदर फंस गए और कई यात्रियों ने नीचे कूदकर जान बचाई. जबकि गाड़ियों में फंसे कई यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण हादसा, कार की हालत देख उड़ जाएंगे होश, देखें VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us