उप्र विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य का निधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Om Prakash Sharma

शर्मा 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का मेरठ में निधन हो गया है. वह 87 वर्ष के थे. उनका निधन शनिवार की रात को हुआ. शर्मा 48 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे और पिछले महीने नौवें कार्यकाल के लिए हुए चुनाव में वे हार गए थे. वो एक वरिष्ठ और अनुभवी शिक्षक नेता थे. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में चल रहे राज्यव्यापी धरने में भाग लिया था.

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शर्मा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. शर्मा एक शिक्षक और प्रिंसिपल थे. वे 1970 के दशक से लगातार शिक्षक संघ की ओर से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वह पिछले कई दशकों से शिक्षक संघ का पर्याय बन चुके थे.

Source : IANS/News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh meerut उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मेरठ MLC एमएलसी senior leader Omprakash Sharma ओमप्रकाश शर्मा
      
Advertisment