अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर तो आपको याद ही होंगी. वे अब पांचवे बच्चे की मां बन गई हैं. सीमा और सचिन ने पबजी से परिवार तक का सफर पूरा कर लिया है. मंगलवार सुबह चार बजे उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से नेपाल में शादी की थी, जिसके बाद अब सचिन के घर पर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. सीमा को अपनी बहन मानने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने ये जानकारी साझा की है.
'नामकरण के लिए सजेशन भेजें लोग'
एपी सिंह ने कहा कि हमारे और पूरे पूरे परिवार के लिए ये खुशी का पल है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. हम जल्द ही नामकरण की प्रक्रिया करेंगे और सोशल मीडिया से हम लोगों से बेटी के नाम के लिए सजेशन लेंगे
इसी महीने हुई थी सीमा की गोदभराई
बता दें, ग्रेटर नोएडा के रबूरपुरा में ही सीमा हैदर की गोदभराई हुई थी. खास मौके पर सीमा के मुंहबोले भाई एपी सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर, इस रस्म को निभाया था. आयोजन में आस-पड़ोस की महिलाएं आईं थीं.
पब-जी गेम के जरिए सचिन से दोस्ती
खास बात है कि सीमा और सचिन पबजी गेम की मदद से संपर्क में आए थे. इसी बीच दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों के बीच, प्यार इतना बढ़ गया कि वह अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के जरिए पाकिस्तान चलीं आईं.
अब जानिए, सचिन-सीमा के मुलाकात का पूरा ब्यौरा
जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर का पहले पति साल 2019 में नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया. पति वहां से सीमा को पैसा भेजता था. लेकिन वह कभी पाकिस्तान नहीं लौटा. इस बीच 2020 में सीमा की दोस्ती पबजी के जरिए सचिन से हो गई. दोनों के बीच बात होने लगी. उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. वे इस बीच 10 मार्च 2024 को नेपाल में मिले. उन्होंने वहां शादी की और फिर अपने-अपने देश लौट गए.
दोनों अब एक-दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे. इसलिए दोनों ने साथ रहने का प्लान किया. सचिन ने सीमा को उसके चारों बच्चों के साथ अपनाने का वादा किया. इसके बाद सीमा कराची से शारजहां, काठमांडू और पोखरा होते हुए नोएडा पहुंची. दोनों ने रबूपुरा इलाके में एक मकान रेट पर लिया और आराम से रहने लगे. करीब दो माह बाद पुलिस को इसकी जानकारी लगी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया.