आईआईटी-कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या की

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-कानपुर के एक सिक्योरिटी गार्ड ने परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक की पहचान आलोक श्रीवास्तव (45) के रूप में हुई है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-कानपुर के एक सिक्योरिटी गार्ड ने परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक की पहचान आलोक श्रीवास्तव (45) के रूप में हुई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
आईआईटी-कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या की

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-कानपुर के एक सिक्योरिटी गार्ड ने परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक की पहचान आलोक श्रीवास्तव (45) के रूप में हुई है, जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक झारखंड का रहने वाला था और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ परिसर में रहा करता था.

Advertisment

जब वह रविवार को कई घंटों तक नहीं नजर आया, तो उसकी पत्नी मीना उसकी तलाश करने गई और उसे अपने कमरे में फंदे पर लटका पाया. पीड़ित को लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया और वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.

कल्याणपुर के सर्कल ऑफिसर अजय कुमार ने कहा, "आत्महत्या के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. उसकी पत्नी ने अपने पति के तनावग्रस्त होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है. पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों और कुछ व्यक्तियों की मदद से मामले की जांच कर रही है."

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment