बेवफाई और धोखा देने के आपने एक से एक किस्से सुने होंगे लेकिन लखनऊ के अमीनाबाद का यह किस्सा बिलकुल अलग है। मामला अमीनाबाद के जंगलीगंज का है।
सुरेश तिवारी नाम का व्यक्ति पिछले 12 साल से जिस औरत को अपनी मौसी बता उसके साथ मिलता-जुलता और रहता था दरअसल वो औरत उसकी मौसी नहीं उसकी पत्नी निकली। जब सुरेश की बेवफाई की जानकारी उसकी पहली पत्नी सीता को हुई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की।
गौरतलब है कि सुरेश और सीता की शादी 1979 में हुई थी और दोनों की दो बेटियां भी है। शादी के कुछ सालों बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने लगी और दोनों अलग रहने लगे। सीता ने जब पति के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया जिसके बाद पति सुरेश उसके साथ वापस रहने लगा। इसी सुलह के बाद ही उनके घर शीला नाम की औरत का आना जाना होने लगा। सुरेश ने उसका परिचय मौसी के रुप में दिया था। सीता को सुरेश ने उसकी मां की तबियत खराब होने की बजह से माइके छोड़ आया और इसके बाद शीला सुरेश के साथ रहने लगी।
जब भी पत्नी सीता उसे बुलाती तो वह बहाना बना कर टाल देता था। 31 अप्रैल को सुरेश का रिटायरमेंट हुआ तो सीता माइके आयी। उसने सुरेश की जीपीएफ की सर्विस बुक में पत्नी की जगह शीला का नाम देखा तो उसे झटका लगा। पति से जब पुछताछ की तो मालूम हुआ कि शीला मौसी नहीं उसकी सौतन है।
सीता की शिकायत पर हजरतगंज थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
Source : News Nation Bureau