दो कारों में टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, दो गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक कार में दूसरी कार द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने से उसमें बैठे पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक कार में दूसरी कार द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने से उसमें बैठे पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार गुरुग्राम के राजीव नगर निवासी धर्मवीर सिंह राणा (55) पत्नी ऊषा और बेटे अविनाश राणा के साथ आल्टो कार से आगरा से नोएडा की ओर जा रहे थे. उसी बीच महावन थाना क्षेत्र में उन्होंने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की. तभी पीछे से आ रही एक टियागो कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी.

Advertisment

दूसरी कार में अमृतसर निवासी कुलदीप और प्रवीण बैठे थे एवं उसे कुलदीप चला रहा था. थाना प्रभारी जसमीत सिंह ने बताया, इस घटना में धर्म सिंह राणा, पत्नी उषा राणा व बेटे अविनाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक कुलदीप उर्फ लक्की व प्रवीण बुरी तरह घायल हो गए.. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

Source : Bhasha

wife car husband daughter
      
Advertisment