logo-image

मिर्जापुर: मिड-डे मील की सब्जी में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, हेडमास्टर निलंबित

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही रसोइए के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

Updated on: 04 Feb 2020, 09:54 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां सोमवार को एक 3 वर्षीय बच्ची की मिड-डे मील की सब्जी में गिरने से मौत हो गई. सब्जी के पतीले में गिरने से बच्ची बुरी तरह से जल गई थी, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- 1947 में पाकिस्तान न जाकर मुस्लिमों ने भारत पर कोई उपकार नहीं किया : योगी आदित्यनाथ

पूरा मामला लालगंज के पटेहरा ब्लॉक के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची गांव के आंगनबाड़ी में पढ़ती थी. इस पूरे मामले में डीएम सुशील कुमार पटेल ने विद्यालय के हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- फर्रूखाबाद बंधक प्रकरण में मारे गये आरोपियों की बेटी को आईपीएस बनायेंगे आईजी अग्रवाल

इसके साथ ही इस दर्दनाक हादसे में रसोइया की भी लापरवाही सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह खाना बनाते समय मोबाइल फोन पर गाने सुन रही थी. ऐसे में रसोइया के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने भरोसा दिया है कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.