स्कूल बस पलटी, बाल-बाल बची बच्चों की जान, ऐसे ग्रामीणों ने पहुंचाई मदद

यूपी के महराजगंज से मामला समाने आया है. यहां पर स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 10 बच्चे सवार थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
School bus

School bus (Social media)

यूपी के महराजगंज से मामला सामने आया है. यहां पर स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 10 बच्चे सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त कोहरा था और यह स्कूली बस बच्चों को लेकर  जा रही थी. तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई. वह सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. इसके बाद बस में मौजूद बच्चों की चीख पुकार मच गई लेकिन चालक बच्चों को तड़पते छोड़कर वहां से भाग निकला. 

Advertisment

गनीमत यह रही कि आसपास के जो स्थानीय ग्रामीण बच्चों की मदद की. उन्होंने सबसे पहले बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची. इस दुर्घटना में तीन घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर उनका इलाज चल रहा है बाकी अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

बस में सवार कुल 10 बच्चों की जान बच गई

यह हादसा महराजगंज जिले के श्याम देउरवां थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी ग्राम सभा के बैरिया टोले के पास स्थित नहर पुल पर हुआ. जहां अनियंत्रित स्कूल बस पलटी लेकिन इस हादसे में बस में सवार कुल 10 बच्चों की जान बच गई. बताया जा रहा है कि चालक बस के पलटने के बाद बच्चों को  तड़पता हुआ छोड़कर भाग निकला वहां स्थानीय जो ग्रामीण थे. उन लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस  का शीशा तोड़कर रेस्क्यू किया मौके पर पुलिस भी पहुंची.

बच्चों को परिजनों को सुपुर्द किया

इस दुर्घटना में घायल तीन बच्चों को अस्पताल भेजा और अन्य बच्चों को परिजनों को सुपुर्द किया और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है. मगर इस हादसे के बाद जहां एक तरफ परिजनों में दहशत का माहौल है तो वहीं इस दुर्घटना के बाद चालक के फरार होने के कृत्य की घोर निंदा की जा रही है. लोगों में आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल पुलिस ने बस को गड्ढे से बाहर निकलवा कर थाने पर लाया है अर्थात बस को कब्जे में लिया गया है और बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Newsnationlatestnews newsnation school bus accident
      
Advertisment