26 सितंबर को स्कॉलरशिप वितरण: छात्र-छात्राओं को नवरात्र पर मिलेगा दीपावली का उपहार

लखनऊ में 26 सितंबर के दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यूपी के लाखों छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का वितरण किया जाएगा.

लखनऊ में 26 सितंबर के दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यूपी के लाखों छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का वितरण किया जाएगा.

author-image
Manoj Sharma
New Update
CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (sm)

सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को 26 सितंबर को छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा. इस तरह कहा जा सकता है कि यूपी के लाखों विद्यार्थियों को नवरात्र में ही दीपावली का गिफ्ट मिलने जा रहा है.

Advertisment

यूपी के 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित

लखनऊ में 26 सितंबर के दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यूपी के लाखों छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में यूपी के 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे. छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में नरेंद्र कश्यप (पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री - स्वतंत्र प्रभार), असीम अरुण (समाज कल्याण राज्यमंत्री - स्वतंत्र प्रभार), और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

छात्रवृत्ति वितरण में ऐतिहासिक बदलाव

पारंपरिक रूप से छात्रवृत्ति का वितरण फरवरी या मार्च के महीने में किया जाता रहा है, लेकिन इस बार इसके समय में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है. अब छात्रवृत्ति वितरण समारोह नवरात्र के दौरान सितंबर माह में ही आयोजित किया जा रहा है. समय से पूर्व छात्रवृत्ति मिलने से लाखों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.

लाभार्थी छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी

26 सितंबर को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में यूपी के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 70 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके विपरीत पिछले वर्ष 2024 में इन वर्गों के करीब 59 लाख छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति दी गई थी. तो इस तरह से वर्ष 2025 में स्कॉलरशिप पाने वाले इस वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या में 11 लाख की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, नरेंद्र कश्यप के अनुसार प्रदेश सरकार छात्रवृत्ति के दायरे में निरंतर वृद्धि कर रही है. छात्र-छात्राओं को समय से पूर्व स्कॉलरशिप मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में पिछड़ा वर्ग कल्याण, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने रणनीति बनाई और उसी के परिणाम स्वरूप छात्र-छात्राओं को नवरात्र पर स्कॉलरशिप का वितरण किया जा सकेगा.

UP CM CM Yogi Adityanath scholarship
Advertisment