सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को झटका, कहा- इंजीनियर नियुक्ति केस में HC में पेश हों

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को इंजीनियर नियुक्ति केस में सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को इंजीनियर नियुक्ति केस में सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को झटका, कहा- इंजीनियर नियुक्ति केस में HC में पेश हों

आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है। इंजीनियर नियुक्ति केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हों।

Advertisment

इससे पहले लखनऊ की हाईकोर्ट बेंच ने कैबिनेट मंत्री और जलनिगम के चेयरमैन आजम खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। इसके खिलाफ आजम ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आजम ने याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ जारी वारंट पर रोक लगाई जाए।

आपको बता दें कि जस्टिस सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष बुधवार को निवर्तमान एमडी पीके आसुदानी और चीफ इंजीनियर आरपी सिन्हा तो उपस्थित हुए, लेकिन चेयरमैन आजम खां नहीं आए।

पूरा मामला 2013 का है। जिसमें जल निगम ने उत्तर प्रदेश राज्य लोकसेवा अभिकरण के एक निर्णय को चुनौती दी थी। जल निगम ने अपने तत्कालीन सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार सिंह को वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच करने के बाद सेंसर एंट्री दी थी।

विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

सिंह ने इसके खिलाफ अभिकरण में शिकायत की। उनका कहना था उन्हें अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया। साथ ही जो आरोप उन पर लगाए गए, उसकी चार्जशीट पर जांच करने वाले अधिकारी के दस्तख्त थे।

इसके विपरीत जो मूल चार्जशीट है, उसमें चार्जशीट जारी करने वाले अधिकारी ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने दस्तावेजों की जालसाजी का आरोप लगाया। अभिकरण ने उनकी शिकायत स्वीकार कर ली।

और पढ़ें: अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया

Source : News Nation Bureau

Azam Khan allahabad high court Supreme Court Samajwadi Party Engineers appointment case
Advertisment