logo-image

बड़े परदे पर जिंदा आएगा यूपी का 'डेड मैन'

आजमगढ़ जिले के रहने वाले 65 वर्षीय लाल बिहारी 'मृतक' 19 साल तक राजस्व रिकॉर्ड में 'मृत' रहे और उन्हें 'जिंदा' घोषित किए जाने से पहले काफी लड़ाई लड़नी पड़ी.

Updated on: 21 Dec 2020, 11:32 AM

लखनऊ:

बड़े पर्दे पर एक 'मरे हुए' इंसान की कहानी जिंदा आ रही है. आजमगढ़ जिले के रहने वाले 65 वर्षीय लाल बिहारी 'मृतक' 19 साल तक राजस्व रिकॉर्ड में 'मृत' रहे और उन्हें 'जिंदा' घोषित किए जाने से पहले काफी लड़ाई लड़नी पड़ी.

उनके जीवन पर बनी बायोपिक का शीर्षक है 'कागज'. सतीश कौशिक लिखित और निर्देशित यह फिल्म 7 जनवरी, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक साथ.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मृतक का किरदार निभाया है, जबकि इसमें अन्य अभिनेताओं में मोनाल गज्जर, स्मिता वशिष्ठ, अमर उपाध्याय और सतीश कौशिक शामिल हैं. फिल्म भ्रष्टाचार और सिस्टम की खामियों को भी उजागर करती है.