Sasur Bahu Love Story: अलीगढ़ में सास दामाद के भागने की खबर काफी सुर्खियों में आई, लेकिन अब गजब का मामला सामने आया है. दरअसल, इटावा में ससुर के साथ बहू भाग गई है. महिला तीन बच्चों की मां है. उसकी दो बेटियां और एक बेटा है. वो घर से लाखों की कीमत के जेवर और दो बेटियों को भी अपने साथ ले गई है. यह पूरा मामला इटावा जिले के एक गांव का है. महिला का पति युवक कार चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. उसने बताया कि वह कार लेकर कानपुर गया था लौट कर जब घर आया तो पत्नी और दो बेटियां गायब थीं.
जानकारी पर युवक को पता चला कि उसके पारिवारिक चाचा ही उसकी पत्नी को कहीं लेकर चले गए. पीड़ित युवक ने बताया उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. पत्नी बेटे को घर छोड़ गई है और दोनों बेटियों के अलावा ज्वेलरी ली गई है. महिला का पति कार चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था उसने बताया कि वह 3 अप्रैल को कार लेकर कानपुर गया लौट कर आया तो पत्नी और दो बेटियां गायब थी पीड़ित पति 1 महीने से पत्नी की तलाश के लिए थाने से लेकर अधिकारियों के ऑफिस में गुहार लगा रहा है.