नेपाल बॉर्डर पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार, 2015 से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल की तरफ से भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे एक ईरानी नागरिक को एसएसबी एवं इमीग्रेशन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नेपाल बॉर्डर पर ईरानी नागरिक गिरफ्तार, 2015 से भारत में अवैध तरीके से रह रहा था

गिरफ्तार ईरानी नागरिक

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर नेपाल की तरफ से भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे एक ईरानी नागरिक को एसएसबी एवं इमीग्रेशन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया ईरानी नागरिक भारतीय नागरिक बनकर भारत में प्रवेश कर रहा था. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके कब्जे से फर्जी तरीके से तैयार किए गए भारतीय आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी बरामद किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अधिकारियों से बचने के लिए कैदियों ने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया मोबाइल फोन और चरस, ऐसे खुली पोल-पट्टी

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया ईरानी नागरिक सिहर कियानी वर्ष 2006 में एजुकेशन वीजा पर भारत आया था और विभिन्न कालेजों में अलग-अलग कोर्सों की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान ही वह अपने वीजा की अवधि बढवाता गया. वह 2015 से भारत में अवैध तरीके से रह रहा है. जिसके बाद उसने फर्जी तरीके से भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा लिया और फर्जी तरीके से भारतीय नागरिक बनकर भारत में रहने लगा. इस दौरान उसने बेंगलुरु में स्थित एक कंपनी में सेल्समैन का भी काम किया. उसने मॉडलिंग भी की. जिसके बाद एक दूसरी कंपनी में सेल्स मैनेजर के रूप में भी काम किया.

इसी दौरान वर्ष 2018 में वह एक नेपाली लड़की के संपर्क में आया जो उसी की कंपनी में काम करती थी. ईरानी युवक नेपाली लड़की से शादी के लिए मई 2019 में सोनौली सीमा के रास्ते एक भारतीय नागरिक बनकर नेपाल गया और जुलाई के महीने में उसने उक्त नेपाली लड़की से शादी कर ली. मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जब भारतीय वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ी तो वह बेंगलुरु में मौजूद अपने दोस्तों से संपर्क कर फर्जी तरीके से तैयार किए गए आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए भारत में प्रवेश कर रहा था. इसी दौरान वह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आ गया.

यह भी पढ़ेंः खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, जानें कौन है वो

पकड़े गए ईरानी नागरिक के खिलाफ पुलिस ने विदेशी अधिनियम सहित फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करने के आरोप में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिक से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

Source : राजीव पांडेय

SSB Uttar Pradesh-Nepal Border Iranian National maharajganj
      
Advertisment