logo-image

उत्तर प्रदेश : वाराणसी में संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई हैं.

Updated on: 05 Dec 2018, 01:01 PM

लखनऊ:

वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ान की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गईं हैं. इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई हैं. मंदिर के मंहत विश्वभर नाथ मिश्रा ने बताया, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बम विस्फोट करने की धमकी भरा खत हमें मिला है जो हमने पुलिस को सौंप दिया है. हम सावधानी बरत रहे हैं और मामले की जांच पुलिस कर रही है.'

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर बैठक, सीएम योगी ने मृतक सुमित के परिवारवालों को 10 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत लेने के बाद जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात वाराणसी के लंका थाने में इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि मार्च 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, रेलवे कैंट और दशाश्वमेघ घाट पर कई धमाके हुए थे जिनमें कुल 18 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे.